भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 12000 हजार के पार, देखिए राज्य अनुसार मरीजों की लिस्ट

भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 12000 हजार के पार, देखिए राज्य अनुसार मरीजों की लिस्ट

सेहतराग टीम

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus Cov-19) लगभग सभी देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनियाभर में 19 लाख 18 हजार 138 लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इनमें 123126 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक तरफ पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसका इलाज ढूढ़ने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकारें और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव करने के लिए पूरी तरह से हरकत में हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 10824 पहुंच चुकी है। भारत में मौजूद विदेशी मरीजों की संख्‍या 76 है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 1514  मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से 420 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 12759 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो देश भर में कोविड19 के 926 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 170 मरीजों में कोरोना ठीक हो गया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 24 घंटे में 28 और मरीजों की मौत हो गई है। वैसे नए मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को 1463 नए मरीज सामने आए थे जबकि बुधवार को 1118 नए मरीज सामने आए थे। इसके मुकाबले गुरुवार को 926 ही नए मरीज सामने आए हैं। ये स्थिति तब है जबकि देश में टेस्‍ट की संख्‍या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में 15 अप्रैल तक दो लाख 58 हजार 730 संदिग्‍ध मरीजों के 2 लाख 74 हजार 599 टेस्‍ट सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके थे। 16 अप्रैल को ये आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 86 हजार 714 संदिग्‍ध मरीजों के 3 लाख दो हजार 956 टेस्‍ट सैंपल तक पहुंच चुका है। यानी एक दिन में करीब 28 हजार लोगों के जांच सैंपल लिए गए हैं। ये आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है। उस अनुपात में कोरोना के कन्‍फर्म मामले अब भी दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले नियंत्रण में हैं।

आज भी नए मामलों में महाराष्‍ट्र ही नंबर एक पर बना रहा जहां 24 घंटे में 232 नए मामले सामने आए हैं और वहां कुल मरीजों की संख्‍या गुरुवार की शाम तक 2919 पर पहुंच गई है। राज्‍य में इस खतरनाक बीमारी से 187 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में जो 28 मौतें हुए हैं उनमें से 9 महाराष्‍ट्र में हुई हैं। महाराष्‍ट्र के बाद देश में सर्वाधिक नए मरीज गुजरात में सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में गुजरात में 176 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार के 695 के मुकाबले गुजरात में गुरुवार को मरीजों की संख्‍या 871 पहुंच गई है। इसी प्रकार मध्‍य प्रदेश में बुधवार के 987 के मुकाबले गुरुवार को कोरोना के कन्‍फर्म मामलों की संख्‍या 1120 पर पहुंच गई है। यानी 24 घंटे में राज्‍य में 133 नए मामले सामने आए हैं। देश के अन्‍य राज्‍यों में नए मामलों की संख्‍या कमोबेश नियंत्रित ही रही है और बड़ी संख्‍या में नए मरीज सामने नहीं आए हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य

कुल मामले

ठीक हो चुके

मौतें

आंध्र प्रदेश

534

20

14

अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड

11

10

0

अरुणाचल प्रदेश

1

0

0

असम

33

5

1

बिहार

74

29

1

चंडीगढ़ 

21

7

0

छत्तीसगढ़

33

17

0

दिल्ली

1578

42

32

गोवा

7

5

0

गुजरात 

871

64

36

हरियाणा

205

43

3

हिमाचल प्रदेश 

35

16

1

जम्मू एंड कश्मीर 

300

36

4

झारखंड

28

0

2

कर्नाटक

315

82

13

केरल

388

218

3

लद्दाख

17

10

0

मध्य प्रदेश 

1120

64

53

महाराष्ट्र 

2919

295

187

मणिपुर

2

1

0

मेघालय

7

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

60

18

1

पुुडुचेरी

7

1

0

पंजाब

186

27

13

राजस्थान

1023

147

3

तमिलनाडु

1242

118

14

तेलांगना

698

120

18

त्रिपुरा

2

1

0

उत्तराखंड

37

9

0

उत्तर प्रदेश 

773

68

13

वेस्ट बंगाल

231

42

7

भारत में कुल मामले

12759

1515

420

 

इसे भी पढ़ें-

डॉक्टरों और नर्सों के कोरोना संक्रमित होने से अस्पताल हो रहे लॉकडाउन, ऐसे में क्या करें?

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।